कहानी में से अपनी पसंद के पाँच मुहावरे चुनकर उनका वाक्यों में प्रयोग कीजिए।

कहानी से लिए गए पाँच मुहावरे और वाक्य प्रयोग:

1- आँखें चमक उठना – सालों बाद जब मेरी नानी ने मुझे देखा तो उनकी आँखें चमक उठीं।


2- अंतिम साँसें गिनना – ट्रेन हादसे में कई लोग घायल हुए। उनमें से कुछ लोग अंतिम साँसें गिन रहे थे।


3- मन में आशा जागना – अच्छे नंबर से पास होने पर मेरे पिताजी के मन में आशा जाग उठी कि मैं उनके सपनों को जरूर पूरा करूंगा।


4- आँखों से ओझल होना – अभी तो वह यही खड़ी थी लेकिन क्षण भर में मेरी आँखों से ओझल हो गई।


5- कसर बाकी न रखना- परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए उसने कोई कसर बाकी नहीं रखी है।


1